वार्ड आरक्षण की कार्यवाई नियम और विधिसम्मत की जाय : कलेक्टर

बिलासपुर. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डाॅ.संजय अलंग ने 27 सितंबर को जिले के 9 नगरीय निकायेां में वार्डों के आरक्षण की तैयारी की निकायवार समीक्षा की। आरक्षण की कार्यवाई पूर्वान्ह 11.00 बजे से कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में होगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर नगरीय निकायों के आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वे वार्डों के आरक्षण की कार्यवाई नियम तथा विधिसम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरक्षण की कार्यवाई के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 27 सितंबर को जिले के बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों, नगर पालिका रतनपुर, नगर पालिका तखतपुर, नगर पंचायत बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, पेण्ड्रा, गौरेला के 15-15 वार्डों के वर्गवार आरक्षण की कार्यवाही संपन्न होगी। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने 27 सितंबर को कलेक्टोरेट मंथन सभाकक्ष में आरक्षण की कार्यवाई हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, एसडीएम देवेन्द्र कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार गुप्ता, जिले के सभी एसडीएम सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।