वार्ड नं 35 में महापौर ने बोर का उद्घाटन किया


बिलासपुर. वार्ड नं 35 में देवांगन मोहल्ला में बोर का उद्घाटन करने पहुँचे नगर के महापौर श्री रामशरण यादव ,सभापति श्री शेख नजरुद्दीन जी,एम.आई.सी.मेंबर श्री भरत कश्यप जी,महिला अध्यक्ष श्री मति सीमा पांडेय जी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ला जी,वार्ड पार्षद श्रीमती प्रियंका यादव जी की उपस्थिति में वर्षो से पानी की चली आ रही समस्या को दूर करते हुए आज उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र देवांगन,हरि देवांगन,भरत देवांगन,अमोल पार्पिल्लेवार,अनिकेत परिहार ,संस्कार पांडेय,आलोक पांडेय एवं मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

क्वारेन्टीन सम्बन्धी शासन के निर्देश का उल्लघंन करने पर मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही : प्रवासी राज्य से तथा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से मजदूरों की वापसी होने लगी है जिन्हे राज्यशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात ग्राम में व्यवस्था किए कोरंटाइन सेंटर में ही 14 दिन तक रहना है जिसकी व्यस्था प्रशासन के द्वारा की गई है परन्तु कुछ स्थानों में द्वारा प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी भी की जा रही है इसी तरह मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम पाराघाट निवासी विकास वस्त्रकार पिता बलदेव वस्त्रकार जो कि दो दिन पहले ग्राम छिररा जिला कोरबा से आया था जो कि ग्राम पाराघाट में बने कोरंटाइन सेंटर में रहते हुए वहां से बाहर भी घूम रहा था,घटना की सूचना ग्राम पंचायत से मिलने पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कोरेंताइन शर्तो का उल्लघन किए जाने पर तथा महामारी का प्रसार रोकने हेतु मस्तूरी पुलिस द्वारा विकास वस्त्रकार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/2020 धारा 188,,269,,तथा महामारी अधिनियम की धारा(३) के तहत कार्यवाही की गई है उपरोक्त धारा गैरजमानती है आरोपी को उसके कोरंताइन अवधि पूर्ण किए जाने के बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा. साथ मस्तूरी पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना के रोकथाम सम्बन्धी शासन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!