वार्ड नं-50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर में कांग्रेस का कार्यालय उद्घाटित

बिलासपुर. बिलासपुर के विकास के लिए छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल क्रांतिकारी ओर ऐतिहासिक कदम उठाया इसमें नगरीय निकाक क्षेत्र की सीमावृद्धी अरपा नदी पर दो बैराज बनाने की घोषणा शहरी क्षेत्रों में नजूल भूमि पर बसे लोगो को भूस्वामी हक मोर जमीन मोर पटटा जैसे अनेको सौगात बिलासपुर केा मिला। नये बने वार्डो में तत्काल विकास कार्य प्रारंभ हुये निगम को जोन क्षेत्र में बांटकर जोन कार्यालय प्रारंभ किये गये। जिसका असर नगरीय निकाय चुनाव में पडेगा आप सब काग्रेस के प्रत्याशियो एंव कार्यकर्ताओं से अपील करता हू कि मुख्यमंत्री के 11 महीने के विकास कार्यो को मतदाताआंे तक पहुंचाये जिससे कांग्रेस केा वोट मिल सके। उक्त बातें आज वार्ड नं-50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार सिंह के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बैठक को संबोधित करते हुये बिलासपुर के सांसद प्रत्याशी एवं महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहीं। आज  वार्ड नं-50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर का उद्याटन महामंत्री के हाथो सफल हुआ विधिवत फीता काटकर पूजा कर वरिष्ठ नेता अनिल टाह विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ब्लाक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय की उपस्थिति में हुआ। बैठक को अनिल टाह राजेन्द्र साहू झगरराम सूर्यवंशी ने भी संबोधित किया। अनिल टाह ने संबोधित करते हुये कहा कि मै कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद देता हू कि नये गठित वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता सग्राम सेनानियो के नाम पर किया गया जिसमें से एक वार्ड जहा हम बैठे है बैरिस्टर छेदीलाल के नाम पर हेै जो संविधान समिति के सदस्य रह चुके है ये हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर उपस्थित पाटलीपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के अध्यक्ष एस के सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया और कहा भूपेश बघेल सरकार निश्चित रूप से बिलासपुर के विकास केलिए संकल्पित दिखायी देती हैं। मुख्यमंत्री के आत्मबल को बढाने औेर बिलासपुर के विकास हेतु हम सब को उनका हाथ मजबूत करना चाहिए। और ऐसा तभी संभव होगा जब प्रदेश के साथ शहर में भी कांग्रेस की शहर सरकार बनेगी। कार्यालय उद्याटन के दौरान शहर कांग्रेस महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, लिंमियाडीह के पूर्व संरपंच अनिल राठोैर, एसपी सोनी, अमित झा, बबलू श्रीवास्तव, आरती सिंह, प्रशांत सिंह, जितेन्द्र चैबे, कुशवाहा जी, सहित सैकडों कार्यकर्ता बडी संख्या में महिलाएं लिंगियाडीह के गणमान्य नागरिक पूर्व पंच आदि उपस्थित थे। प्रत्याशी अमित सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं नारियल गमछा भेेटकर स्वागत किया और उपस्थित मतदाताओं का आशिर्वाद लिया। अमित सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि मुझे पार्षद के रूप में सेवा करने का एक अवसर प्रदान करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!