वार्ड 42 और 43 की सभी मांगों को पूरा करने किया जाएगा सार्थक प्रयास : मेयर
बिलासपुर. वार्ड नं 43 बंशीलाल घृतलहरे नगर स्थित सिद्धपीठ मनकादाई मंदिर प्रांगण में माघ पुन्नी मेले एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री रामशरण यादव थे। अध्यक्षता सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया, सेवा सहकारी समिति के श्री नागेन्द्र राय, प्रदेश प्रवक्ता श्री अभय नारायण राय शामिल हुए। सम्मान समारोह एवं मेले में आये नागरिकों को संबोधित करते हुये मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले इसी पवित्र प्रांगण से अरपा बचाओं पदयात्रा माॅ अरपा व माॅ मनका दाई की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय सचिव श्री चंदन यादव के साथ हमलोगों ने प्रारम्भ की थी। यात्रा के दौरान हम लोगो ने अरपा किनारे रहने वालो एवं जमीन मालिकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी। माॅ मनका दाई का आशीर्वाद लेकर इसे 4 दिन मे पूरा किया था। इसके समापान में वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शामिल हुये थे। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी यात्रा मे आये थे। माॅ मनका दाई का ऐसा आशीर्वाद प्राप्त हुआ कि प्रदेश में नगर निगम बिलासपुर में और जिला पंचायत बिलासपुर में कांग्रेस की सरकार स्थापित हो गयी। महापौर ने कहा कि यहां पर वार्ड नं 42 एवं 43 के पार्षद जी तथा हाउसिंग बोड कालोनी समिति द्वारा जो भी मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है उसे में पूरा करने की कोशिश करूगा। समारेाह को संबोधित करते हुये नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन ने कहा कि ग्राम देवरीखुर्द एवं ग्राम देामुहानी बूटापार सफेद खदान को नगर निगम में शामिल किया गया है, यहां सड़क पानी और शिक्षा को लेकर बहुत काम करने की जरूरत है। यहां की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर जो विश्वास किया है। यहां विकास के सभी कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक दिलीप लहरिया अभय नारायण राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कश्यप एवं आभार प्रदर्शन पार्षद एवं एमआईसी सदस्य परदेशी राज ने किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती संध्या तिवारी, अजय यादव, बजरंग बंजारे, मनीष गढेवाल, पार्षद साई भास्कर पार्षद, लक्ष्मी यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पाण्डेय एवं कम्युनिस्ट पार्टी के कमल शर्मा, महमंद के जनपद सदस्य नारद रजक, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद महिला कांग्रेस की सावित्री सोनी, शहर कांग्रेस के अर्जुन सिंह का शाल एवम श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रारंभ में महापोैर एवं सभापति ने एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ माॅ मनकादाई की पूजा अर्चना की मेला स्थल पर चल रहे भागवत व कथा के व्यास पीठ व कथा वाचक व्यास जी की पूजा अर्चना की।