विकासखंड पेंड्रा के स्कूली बच्चों को मिलेगा प्रोटीन युक्त स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट

बिलासपुर. मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जिले के विकासखड पेड्रा के सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन के पहले प्रोटीन युक्त स्वादिष्ट नाश्ता (ब्रेकफास्ट) भी मिलेगा। इस योजना का शुभारंभ स्कूल शिक्षा, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास, आदिवासी और अनुसूचित जाति विभाग के मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 18 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव पेंड्रा में प्रातः 9.30 बजे करेंगे।
गौरतलब है कि मध्यांन्ह भोजन योजना के तहत राज्य केे दो जिलों बिलासपुर के विकासखण्ड पेंड्रा एवं कोरिया के विकासखंड खड़गवां में नवाचार के रूप में बच्चों को प्रथम कालखंड में बे्रकफास्ट प्रदान करने की स्वीकृति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दी गई है। बच्चों को बे्रक फास्ट के रूप में सीधे खाने योग्य उच्च न्यूट्रीशियन मूल्य वाली खाद्य पदार्थ जिन्हें पकाने की आवश्यकता नहीं है प्रदान किया जाएगा। यह ब्रेकफास्ट विद्यालय में ही प्रधान अध्यापक एवं मध्यांन्ह भोजन प्रभारी के समक्ष आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए खिलाया जाएगा। ब्रेकफास्ट में प्रोटीन क्रंच, उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड सोयाबिस्किट, पौष्टिक चिवड़ा तथा उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड हलवा, पोहा, विभिन्न फ्लेवर के स्वीट्स आदि प्रदान किये जायेंगे।
योजना के सफलता पूर्वक संचालन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं, बे्रकफास्ट पेकेट का सुरक्षित भंडारण, परिवहन एवं उपयोग संबंधित व्यवस्थाएं विकासखंड स्तर पर की जाएंगी। जिला स्तर पर इसकी समीक्षा के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!