विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

बिलासपुर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली द्वारा बदलते राष्ट्रीय परिवेश में अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए देश के युवाओं के व्यक्तित्व विकास, सोचने की क्षकमता तथा राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर विचार करने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक प्रतिभागियों को 08-10 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रतियोगिता मंे भाग लेने हेतु प्रत्येक जिले के निवासरत् ऐसे कोई भी युवा जिनकी आयु 01 अप्रैल 2019 को 18 से 29 वर्ष है एवं वे जो पिछले 05 वर्षो से बिलासपुर जिले में निवासरत हैं भाग लेने की पात्रता रखते हैं। जिन प्रतिभागियों ने पिछले 4 वर्षो में भाषण प्रतियोगिता में लिया था वे इस वर्ष पात्र नहीं होंगे। ब्लाॅक-स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी ही जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को क्रमश 5000 रू., 2000 रू. एवं 1000 रू. नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला-स्तर पर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय सथा प्राप्त युवाओं को क्रमशः 200000 रू., 100000रू. एवं 50000रू. नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से प्रधानमंत्री या रक्षामंत्री के द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में आमंत्रित किया जायेगा। ब्
अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के वेबसाइट  ूूूण्दलोण्दपबण्पद और स्थानीय नेहरू युवा केन्द्र सी.सीएन. के पीछे नोवा आफिस के पास वेयर हाउस रोड बिलासपुर मोबा. नं. 8279508167, 9827187850, 07752-2228389 पर संपर्क कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!