विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, ‘कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई’


नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई. इससे पहले भी अखिलेश ने विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद योगी सरकार से पूछा था कि सरकार बताए कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही अखिलेश यादव ने मोबाइल की सीडीआर (CDR) यानी कॉल डिटेल रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की बात कही थी.

कल अखिलेश यादव ने ​ट्वीट किया था, खबर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!