विजया दशमी के अवसर पर ग्राम बरौदा में रावण पुतला दहन एवं रात्रि में कार्यक्रम विद्या दायिनी जस झांकी

रायपुर. बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली के सदस्य संदीप यादव और भागवत साहू ने संयुक्त जानकारी दी है कि 8 अक्टूबर 2019 मंगलवार को विजया दशमी के अवसर पर बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली और श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में रावण पुतला दहन एवं रात्रि में कार्यक्रम विद्या दायिनी जस झांकी, श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति मंच बजरंग पारा ग्राम बरौदा में आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सविता चंद्राकर, धरसींवा जनपद सदस्य बिंदा देवहरे, ग्राम पंचायत बरौदा सरपंच खोमन साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली और श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति के सदस्य गण रंगीलाल यादव, निरंजन लाल साहू, भागवत साहू, भगत राम साहू, जती राम साहू, बिहारी, नोहर लाल धीवर, श्याम रतन साहू, अशोक साहू, संतोष कुमार, लक्ष्मण साहू, परमा यादव, डेरहा राम, परस राम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।