विजय केशरवानी ने पोस्टकार्ड जरिए भेजा पत्र, अपोलो के दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की
बिलासपुर. शहर के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई निशा सिंह की मौत के मामले में बिलासपुर का जनमानस आंदोलित होता जा रहा है। इसे लेकर लगातार कई दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद, आज से दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपोलो अस्पताल समूह के प्रमुख डॉ प्रताप रेड्डी को हजारों हजार पत्र भेजने के संकल्प के साथ आज से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया। आज पहले दिन शहर के विभिन्न पोस्ट ऑफिस से बड़ी संख्या में लोगों ने डॉक्टर प्रताप रेड्डी को पोस्ट कार्ड के जरिए पत्र भेजकर इस मामले में दोषी अपोलो के डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग, उनसे की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी इस पोस्ट कार्ड अभियान को अपना खुला समर्थन दिया है। इसी क्रम में आज उन्होंने शहर के मेन पोस्ट ऑफिस से अपोलो प्रमुख को पोस्टकार्ड के साथ ही एक रजिस्टर्ड पत्र भी प्रेषित किया है। इसमें श्री केशरवानी ने निशा सिंह की मौत के मामले में लापरवाही करने के दोषी, डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। श्री केशरवानी तथा, इस पोस्टकार्ड अभियान से जुड़े लोगों ने बताया कि, यह अभियान आगे भी चलते रहेगा। और हर दिन बिलासपुर शहर के विभिन्न पोस्ट ऑफिस से सैकड़ों पत्र अपोलो के मुख्य कर्ताधर्ता डॉ प्रताप रेड्डी को भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि जब तक इस मामले में न्याय नहीं हो जाता। तब तक आंदोलन और संघर्ष का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।