विजेंदर की लगातार 12वीं जीत, 2 बार के कॉमनवेल्थ चैंपियन को किया ढेर

दुबई.अनुभवी भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने प्रो-बॉक्सिंग (Pro Boxing) में अपना अजेय अभियान जारी रखा है. उन्होंने यहां शुक्रवार रात हुए मुकाबले में दो बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु (Charles Adamu) को हराया. यह विजेंदर सिंह (Vijender Singh) की पेशेवर करियर में लगातार 12वीं जीत है. 34 वर्षीय विजेंदर ने 10 राउंड के इस बाउट में घाना के एदामु को शुरू में ही शिकस्त दे दी. 

डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन विजेंदर सिंह ने इस जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘दुबई में भी अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखने से खुश हूं. अपने अपने उन सभी दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरे ऊपर विश्वास रखा.’ यह विजेंदर सिंह की इस साल की दूसरी जीत है. उन्होंने इस साल जुलाई में अमेरिका में माइक स्नाइडर को हराकर अपने पेशेवर करियर की लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी. 

एदामु को विजेंदर से मुकाबले से पहले 47 फाइट का अनुभव था. वे इन 47 मुकाबलों में 33 में जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि 14 हारे हैं. एदामु के नाम 26 नॉकआउट जीत दर्ज है. लेकिन शुक्रवार रात विजेंदर के आगे उनका यह अनुभव काम नहीं आया. एदामु ने 2011 में पेशेवर करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले उन्होंने 1998 में क्वालालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!