विदेशों में फंसे लोगों की मोदी सरकार कराएगी घर वापसी, बनाया ये खास प्लान
कोरोना लॉकडाउन में विदेशों में फंसे सभी भारतीयों की केंद्र सरकार सुरक्षित घर वापसी कराने जा रही है. नेपाल, कतर, मलेशिया और सऊदी अरब समेत कई देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 7 मई के बाद विशेष चार्टर्ड विमान भेजे जाएंगे. इस बाबत केंद्र सरकार ने एक सप्ताह का फ्लाइट प्लान भी तैयार किया है. सुप्रीम कोर्ट में विदेश में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू के लिए गंगा गिरी ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से भारतीयों की घर वापसी का आश्वासन दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार भारतीयों की वापसी के लिए 7 दिनों में 64 फ्लाइट को रवाना करेगी. ऐसे में यूएई, कतर, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, मलेशिया, यूएस, यूके और सिंगापुर जैसे देशों से भारतीयों का रेस्क्यू किया जाएगा.
जानिए देश के किन राज्यों के लोगों की होगी घर वापसी
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों की घर वापसी के लिए विमानों की संख्या अलग-अलग तय की गई है. जिसमें 11 फ्लाइट्स तमिलनाडु, 5 विमान गुजरात, 3 विमान जम्मू-कश्मीर, 1-1 पंजाब और उत्तर प्रदेश के लोगों की घर वापसी कराएंगे. माना जा रहा है कि 7 दिनों में करीब 14,800 भारतीयों की घर वापसी होगी.