March 18, 2020
विद्युत पोल पर ओएफसी केबल लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, शासन ने जारी किए निर्देश
बिलासपुर.निगम के विद्युत पोल पर लगे ओएफसी केबल लगाने वाले मोबइल व केबल टीवी संचालकों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। विधिवत अनुमति नहीं लेने वाले सभी मोबाइल कंपनी व केबल टीवी संचालकों पर शासन ने कार्रवाई करने निर्देश निगम प्रशासन को दिए हैं। निगम के विद्युत पोल पर ओएफसी एवं केबल टीवी नेटवर्क के केबल का जाल बिछा हुआ है। इस संबंध में घटना-दुर्घटना होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसपर शासन ने ऐसे अवैध मोबाइल कंपनी के ओएफसी केबल व केबल टीवी नेटवर्क के केबल पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा ऐसे अवैध मोबाइल कंपनी और केबल टीवी नेटवर्क के ओएफसी केबलों को हटाने संबंधित कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को विद्युत खंभें पर लगे ऐसे अवैध मोबाइल व केबल टीवी नेटवर्क केबल की जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में निगम प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सूचना भी जारी किया गया है, जिसमें 7 दिनों के अंदर विद्युत पोल पर ओएफसी केबल लगाने वाले मोबाइल कंपनी व केबल टीवी नेटवर्क को निगम में आवेदन कर विधिवत अनुमति लेनी होगी। अनुमति नहीं लेने वालों के खिलाफ केबल हटाने व जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। केबलों पर कार्रवाई निगम से जुड़े 15 गांव व सिरगिट्टी, तिफरा व सकरी क्षेत्र पर की जाएगी।