विधायक शैलेष ने राज्य मानसिक चिकित्सालय व बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया


बिलासपुर. विधायक शैलेष पांडेय ने बाल सम्प्रेषण गृह और सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । विधायक के साथ विभाग के अधिकारी भी थे ।बाल सम्प्रेषण गृह में वे बच्चे रखे जाते है जिनसे जाने अनजाने में कुछ अपराध हो जाता है उनको वहां सुधारने के लिए रखा जाता है ताकि एक अच्छे इंसान बनकर वो समाज मे जाएं। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक और जिला महिला बाल विकास अधिकारी और उनकी टीम भी थी। विधायक ने वहां रह रहे बच्चों से बात भी किया आउट मुलाकात भी किया। बच्चों ने किन कारणों से वहां आये इसकी जानकारी दी । ऐसे बच्चों को शिक्षा और धार्मिक गतिविधियों से जोड़कर रखा जाता है जिससे अच्छे गुण उनमें आये। विधायक ने उन बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ने के लिए 5 कंप्यूटर देने की घोषणा की है जिससे वे आज की आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चे चाहे जिन भी कारणों से यहां आए है उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए रामचरित मानस को पढ़ने की शिक्षा दिया जाना चाहिए। कुछ वहां की अधोसंरचना का विकास भी किया जाना चाहिए।

विधायक शैलेष पांडेय व टीम ने राज्य मानसिक (मेन्टल) चिकित्सालय,सेंदरी का भी आज निरीक्षण किया जिसमें हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स और नर्सेज मौजूद थे। विधायक श्री पांडेय ने वहां किये जा रहे उपचार और सेवाओ को अच्छे से देखा और समझा। वहां के मरीजों से भी बात किया और अच्छे से इलाज हो सके इसके लिए शासन और प्रशासन से चर्चा करने का आश्वासन दिया जिससे वहां की सुविधाएं बढ़ सके। ऐसे कई मरीज है जो स्वस्थ हो चुके है लेकिन उनके परिजन उनको लेकर नही जाते है ऐसा वहां के मरीजों और डॉक्टर्स ने भी बताया,।

विधायक पांडेय ने ऐसे स्वस्थ हुए मरीजों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे अपने भर्ती परिवार के सदस्य को घर ले जाएँ ताकि दूसरे बीमार व्यक्ति को इलाज का अवसर मिले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!