विधायक शैलेष पांडे आज फेसबुक लाइव के माध्यम से शहरवासियों से बात करेंगे
बिलासपुर.कोरोना संकट के बीच लोगों से सीधे मुलाकात नहीं हो पाने के कारण अब शहर विधायक शैलेश पांडेय सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू होकर शहरवासियों से जुड़ेंगे | विधायक शैलेश आज शाम 5 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से बिलासपुर की जनता के साथ रूबरू होंगे । इस दौरान वे लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनेंगे साथ की इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे ।फेसबुक पर विधायक शैलेश पांडेय की पेज पर जाकर आप विधायक को सुन सकेंगे, साथ ही अपनी समम्स्या से अवगत करा सकेंगे | लोग सीधे जुड़कर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं । बता दें कि विधायक शैलेश पांडेय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं, सोशल मीडिया में उनके फैन फॉलोवर्स में काफी अधिक संख्या में जुड़े हुए हैं | ऐसे में इस कोरोना संकट के समय जनता से जुड़ने का सही प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया में नजर आ रहा है | वे विधानसभा के नागिरकों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक लाइव संवाद करेंगे ।