विधायक शैलेष पांडे के निवास पर गिरा विशालकाय पेड़, बड़ी दुर्घटना टली

बिलासपुर. वेयरहाउस रोड स्थित नगर विधायक शैलेश पांडेय के कार्याल भवन में काफी पुराना और जजर्र पेड़ अचानक गिर गया जिससे यहाँ मौजूद सुरक्षा कर्मी बाल बाल बचा। इस विशालकाय पेड़ के गिरने की आशंका पहले से व्यक्त की जारही थी, जिसे देखते हुए डीएफओ संदीप बलगा एवं एसडीओ टी आर जायसवाल को पहले से सूचित कर दिया गया था। पर जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों के काम मे जु तक नही रेंगी।और आखिकार वही हुआ जिसका डर था शनिवार की सुबह ये पेड़ अचानक गिर गया। विधायक कार्यालय में रोज़ सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है अगर विशाल पेड़ उस वक़्त गिरा होता जिस समय लोग विधायक से मिलने आते है तो एक बड़ी घटना हो सकती थी और कई लोगों की जान भी जा सकती थी, पर वन विभाग के अधिकारियों को शायद इससे कोई सरोकार नही है। इसी लिए तो सूचना मिलने के बाद भी अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत का परिचय देते हुए वे एक बार भी विधायक कार्यलय का निरक्षण करने की जहमत नही उठाई, ऐसे लापरवाह अधिकारियों के कारण ही छोटी छोटी घटना बड़ा रूप ले लेती है पर इनको इससे कोई मतलब नही है इन्हें तो बस ऐसी केबिन में बैठ कर सिर्फ कुर्सी तोड़ने में ही आनन्द आता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!