विधायक हो तो ऐसा : व्यापारियों से जाना उनका सुख-दुख और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था का लिया जायजा
बिलासपुर. विधायक शैलेश पांडे ने गोल बाजार सराफा बाजार का धनतेरस के अवसर पर निरीक्षण किया व्यापारी बंधुओं से मिले और उनका सुख-दुख जाना साथ ही साथ पुलिस द्वारा प्रशासन द्वारा जो धनतेरस और दीवाली के अवसर पर व्यवस्था की गई उस व्यवस्था का भी जायजा लिया ।
जिसमें छोटे-छोटे कुछ व्यापारियों ने पुलिस की व्यवस्था पर अपनी नाराजगी विधायक से जताई और अच्छी व्यवस्था के लिए व्यापारी बंधुओं ने मांग करी। इस अवसर पर विधायक बिलासपुर ने सभी व्यापारियों को धनतेरस की और दीपावली की शुभकामनाएं दी ।और उनके परिवार के और व्यापार के उन्नति के लिए सुख शांति के लिए मंगलकामनाएं करी।
इस अवसर पर विधायक बिलासपुर के साथ गोल बाजार के क्षेत्र के पार्षद एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, विनय शुक्ला, सुरेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, रामा बघेल, शैलेंद्र जयसवाल, बंटी, बंटी गुप्ता, अंकुश, शाश्वत और बहुत सारे साथी उपस्थित थे।