August 22, 2020
विधि-विधान से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार गंगापुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया
अंबिकापुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. मौत के बाद अपनों के कंधों का सहारा मिले, यह हर व्यक्ति की अंतिम इच्छा होती है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण की स्थिति ही होती है जब इंसान की मौत के बाद भी अंतिम यात्रा में अपनों के कंधे नसीब न हों ।
ऐसे में पुलिस-प्रशासन , कोई सामाजिक संस्था या व्यक्ति ही उनका विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराने सामने आते हैं। ऐसा ही एक दुखद वाकया शुक्रवार को सामने आया।
दरअसल बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक अज्ञात व्यक्ति सडक़ हादसे में घायल मिला था । उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था । यहां लगभग एक सप्ताह तक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रहने के बाद अज्ञात मरीज की मृत्यु हो गई। मौत के बाद काफी दिनों तक शव परिजन के इंतजार में मरच्यूरी में पड़ा रहा। सोशल मीडिया व अन्य साधनों से परिजन की पतासाजी की कोशिश की गई । इसके बावजूद भी कोई नहीं पहुंच सका ।
मृतक के परिजन के संंबंध में कोई ठोस जानकारी न मिलने पर जिला प्रशासन एवं संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था द्वारा विधि-विधान से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार गंगापुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
इन्होंने किया अंतिम संस्कार
इस नेक कार्य में डॉक्टर भूपेश भगत, संस्था से अंकुर सिंह, अजीज टोप्पो, आस्था गुरुकुल समाज संस्था से संजय ठाकुर, विकास सिंह, अभिमन्यु साहू सक्रिय रहे ।