विपणन संघ ने जारी की वर्ष 2018-19 धान कमीशन की राशि

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मुख्यालय द्वारा 15 जुलाई को बिलासपुर जिले में हुए 44 लाख क्विंटल धान की कमीशन राशि कुल 16 करोड़ 32 लाख रूपये जारी कर दिए। इस वर्ष 2018-19 में लक्ष्य 40 लाख क्विंटल से 4 लाख क्विंटल की अतिरिक्त खरीदी हुई थी। खरीदी एवं धान प्ररिदान की प्रक्रिया जल्दी-जल्दी पूर्ण करते हुए विपणन संघ द्वारा समिति मिलान कर कमीशन हेतु मांग पत्र जून 19 में ही भेज दिया था। उक्त राशि 15 जुलाई 2019 को प्राप्त हो गई। कमीशन की राशि प्राप्त होने से समिति कर्मचारियों का वेतन एवं समिति के अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण किये जा सकेंगे। इस वर्ष अच्छी खरीदी होने से अगले वर्ष की खरीदी की तैयारी हेतु प्रासंगिक व्यय एवं सुरक्षा रख-रखाव हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार धान की सुरक्षा के दुरूस्त व्यवस्था की जा सकेगी। पिछले वर्ष 2017-18 में कमीशन की राशि 30 जुलाई को आयी थी। कमीशन की राशि प्राप्त होने से पीडीएस दुकान संचालकों को पिछले खरीफ वर्ष मंे प्रदाय किये गये पीडीएस बारदाने की राशि भी प्रदाय की जाएगी।
Related Posts

अखंड धरना : बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के बगैर विकास अधूरा

कोहिनूर वर्ल्ड टेनिस सीनियर्स के फाइनल में
