विभागीय परीक्षा का संभागायुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण

बिलासपुर. संभागायुक्त बी.एल.बंजारे ने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे विभागीय परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। आज आयोजित परीक्षा में राजस्व भू अभिलेख, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया में 48 परीक्षार्थी, उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए प्रक्रिया विकास योजनाओं, राज्यों के साधनों राज्य के नियम पुस्तिकाओं आदि का ज्ञान में 4 परीक्षार्थी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए समाज शिक्षा में 2 परीक्षार्थी एवं सहायक संचालक संवर्ग बाल विकास परियोजना एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक अधिकारियों के लिये प्रश्न पत्र लेखा में 18 परीक्षार्थी इस प्रकार कुल 72 परीक्षार्थी शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने सुव्यवस्थित परीक्षा संचालित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस विभागीय परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर श्री आनंदरूप तिवारी एवं प्रभारी अधिकारी उपायुक्त विकास डाॅ.श्रीमती अर्चना मिश्रा निरीक्षण के दौरान मौजूद थी।