विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसका विवरण इसप्रकार है-
1. गाडी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को पुरी से दिनांक 13 नवम्बर को तथा जोधपुर से 16 नवम्बर 2019 को प्राप्त होगी।
2. गाडी संख्या 12905/12906 पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को पोरबंदर से दिनांक 13 एवं 14 नवम्बर को तथा जोधपुर से 15 एवं 16 नवम्बर 2019 को प्राप्त होगी।
3. गाडी संख्या 12834/12833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को हावडा से दिनांक 13 से 15 नवम्बर 2019 तक तथा अहमदाबाद से 15 से 17 नवम्बर 2019 तक प्राप्त होगी।
जांजगीर समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा-नैला स्टेशनों के मध्य किमी. 672/11-13 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 342 (जांजगीर फाटक) को, दिनांक 13.11.2019 (बुधवार) रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 14.11.2019 (गुरूवार) प्रातः 06.00 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था छोटे वाहनों को खोखसा समपार एवं बडे वाहनों को पिसौद मार्ग से पास किया जा सकता है।