विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुघासीदास विश्वविद्यालय इकाई एवं अभाविप महानगर बिलासपुर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी एवं बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव जी को ज्ञापन सौंपा इन मांगों में विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांग केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव हो।जो कि अभी तक छात्र परिषद है जिसमें छात्र अपना पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से चुन नहीं पाते जिसे लेकर विद्यार्थी परिषद शुरू से ही आवाज उठाती रही है।इसके अलावा पीएचडी की शोधार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में हो रहे विलंब तथा प्रदेश भर में एसटी-एससी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी हो रही देरी के लिए विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांग रखी। विषय की गंभीरता को देखते हुए मंत्री महोदया ने त्वरित रूप से छात्रों के सामने फोन कर इस विषय पर जानकारी ली तथा प्रस्तुत विषय का यथा शीघ्र समाधान होने का आश्वासन दिया।इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी जी ने कहा कि प्रत्येक छात्र का लोकतांत्रिक अधिकार है कि वह अपना छात्रसंघ पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से चुन सकें तथा छात्रवृत्ति समय से सुचारू रूप से मिले ताकि छात्रों को पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो।इसके पश्चात अभाविप के समस्त कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय जी भी सौजन्य मुलाकात की।ज्ञापन देने के अवसर पर प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,प्रदेश एसएफडी प्रमुख यशवर्धन मरार,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,विश्वविद्यालय पूर्व उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,अध्यक्ष अंकित पाल,महानगर सहमंत्री जयेश केसरी,केंद्रीय विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार,मंत्री विकास गोरख,सोम्यदीप यादव,वेदांस मिश्रा,आशुतोष सिंह,हर्षवर्धन पांडेय,अमन प्रकाश,हर्ष सुदर्शन,प्रभानसु गुप्ता,सत्यम सहित आदि उपस्थित रहे।