विभिन्न मांगों को लेकर NSUI का एयू में प्रदर्शन
बिलासपुर. NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का वर्तमान परीक्षा परिणाम में प्रमुखता से पुनर्मूल्यांकन तथा पुनर्गणना चालू करवाने हेतु तथा साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश पुनः चालू करने हेतु घेराव किया गया। घेराव में जमकर नारेबाजी के साथ जब तालाबंदी किया गया। तब जाकर प्रभारी कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने हमारी मांग को मानते हुए पुनर्मूल्यांकन तथा पुनर्गणना को तत्काल प्रभाव से चालू किया गया तथा प्रवेश प्रारम्भ करवाने हेतु शिक्षा मंत्रालय में भेजा गया है ऐसा आसवासन दिया गया।वही NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश को पुनः चालू नही किया गया तो NSUI छात्रहित में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरना में मुख्य रूप से NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऐजाज़ हैदर,विनय ठाकुर,पुष्पराज साहू,प्रदीप सिंह,नवाब अली,सरताज अली,साहिल अली,चंद्रप्रकाश साहू,विपिन साहू,सचिन भवानी,आकाश यादव,रवि ठाकुर,नवीन कुमार,विकास यादव,शोबु खान,अमित कुमार,दीपक धीवर,करन यादव आदि बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे।