विराट कोहली के ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव ने किया कमेंट, IPL के दौरान हुई थी सलेजिंग


नई दिल्ली. आईपीएल 2020 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हाई वोलटेज मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ नाकारात्मक रणनीति का इस्तेमाल किया था. विराट अकसर सूर्यकुमार पास आ जाते और उन्हें घूरने लगते. लेकिन सूर्यकुमार ने अपना आपा नहीं खोया और वो लगातार आरसीबी कप्तान को इग्नोर करते रहे.

इस मैच में जीत हासिल करते ही सूर्यकुमार ने कोहली की तरफ देखा और इशारा करते हुए पूछा कि, ‘क्या सबकुछ ठीक है.’ सूर्य की ये अदा फैंस को काफी पसंद आई थी, इसकी वजह ये है कि उन्होंने नेगेटिव अटैक का जवाब पॉजिटिव तरीके से दिया. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टेस्ट और टी-20 की टीम चुनी गई तब शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया. हालांकि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के इस ओपनर की तारीफ करते हुए सब्र करने की सलाह दी थी.

सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने सूर्यकुमार के चयन न होने पर विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया था. आकाश चोपड़ा ने भी सेलेक्शन से पहले सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि वो भविष्य में जरूर टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे. कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट (अभ्यास) सत्र पसंद है’.

इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कहा, ‘ऊर्जा, ध्वनि, मैं दबदबा देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.’ सूर्य पहले भी विराट की तारीफ कर चुके जो उनके पुराने ट्वीट्स से साफ जाहिर होता है. गौरतलब है कि विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे. उन्हे बीसीसीआई ने पैटरनिटी लीव दी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!