‘विराट कोहली के सामने कहीं नहीं ठहरते स्टीव स्मिथ,’ जानिए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने ऐसा क्यों कहा


नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी बहस का अंत कर दिया है. पीटरसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से कहीं बेहतर बल्लेबाज घोषित करते हुए कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ तो विराट के सामने कहीं नहीं ठहरते. ये तो हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ समय से क्रिकेट में सबसे ज्यादा बहस इसी मुद्दे पर हो रही है कि स्मिथ और कोहली में से बेहतर बल्लेबाज कौन है? पीटरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा के साथ एक बातचीत में इस सवाल का दो टूक जवाब दिया और विराट को स्मिथ, यहाँ तक की सचिन तेंदुलकर से भी अच्छा बल्लेबाज बताया.

पीटरसन की राय में कोहली का एक गुण उन्हें स्मिथ और सचिन से मीलों आगे निकाल देता है और विराट की ये विशेष क्षमता है किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेना. पीटरसन की मानें तो विराट वैसे ही एक जबरजस्त बल्लेबाज हैं, पर वास्तव में उन्हें जो चीज महान बनाती है वो है दवाब में लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता.

विराट की तारीफों के पुल बांधते हुए पीटरसन ने कहा कि इतने दवाब के बाद भी विराट अपना प्राकृतिक खेल खेलते हैं और लक्ष्य को जिस आसानी से प्राप्त करते हैं वो वाकई में किसी को भी हैरान कर देने वाला है. आखिर यूं हीं विराट को चेज मास्टर नहीं कहा जाता क्योंकि ये तो विपक्षी टीम भी जानती है कि जब तक विराट पिच पर हैं तब तक कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है.

पीटरसन ने कहा, ‘कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं. दबाव में रहते हुए उन्होंने जितनी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई है उसकी तुलना में स्मिथ तो उनके आस-पास भी नहीं हैं. कोहली शानदार हैं. रनों का पीछा करते समय उनका रिकॉर्ड गजब का है. लगातार इतने दबाव में होते हुए भी वह भारत को मैच जिताते हैं.’

स्मिथ के बाद जब मबांग्वा ने पीटरसन से पूछा कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर है तो इस बार भी पीटरसन ने विराट को ही चुना. पीटरसन ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं फिर से कोहली का नाम लूंगा, रनों का पीछा करने में वो लाजवाब हैं. ऐसे में उसका औसत 80 का है और उसने ज्यादातर शतकीय पारी रनों का पीछा करते हुए खेला है.’

इसका कारण बताते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज कहा कि सचिन लक्ष्य का पीछा करने में इतने समर्थ नहीं थे जितना कि विराट हैं. उन्होनें आगे कहा कि विराट दवाब में सचिन से कहीं बढ़िया प्रर्दशन करते हैं क्योंकि उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में मजा आता है और उन्हें इस तरह की चुनौतियां काफी पसंद भी हैं.

पीटरसन ने कहा, ‘विराट लक्ष्य का पीछा करने के आंकड़ों के कारण आगे हैं. उनके यह आंकड़े शानदार हैं, उनका औसत इस दौरान 80 से ज्यादा है. वह भारत को लगातार मैच जिताते हैं. वह इन आकंड़ों को लगातार बदल रहे हैं. मेरे लिए देश को जिताना ज्यादा मायने रखता है.’ गौरतलब है कि जहाँ सचिन की चेज करते वक्त औसत 42.33 है तो वहीं विराट की औसत 68.33 है और यही बात उन्हें सचिन से बड़ा बनाती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!