विशेष टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे ने वसूले 55 लाख से अधिक राशि

बिलासपुर .दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने टिकटधारी यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्टेशनों, विभिन्न रेल खण्डों एवं ट्रेनों पर संघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अवांछित भीड़ एवं बिना टिकट के यात्रा कर रहे एवं बिना टिकट एवं प्रर्याप्य टिकट के तथा बिना बुक किये गए सामानों आदि पर से भाड़ा व् जुर्माना लगाया गया ताकि वास्तविक टिकट धारी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके लिए रेलवे द्वारा समय समय पर विभिन्न मीडिया के द्वारा पीए मशीन से घोषणा करवाकर सही टिकट लेकर ही रेल सफ़र करने को प्रेरित करने का कार्य करती रहती है। 

दिनांक 21 से 30 अगस्त, 2019 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में 10 दिनो तक टिकट चेकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट सहित बिना बुक किये गये लगेज के कुल 21,627 मामलों से बेतौर जुर्माना 55,70,989 रूपये प्राप्त किये गये। यह टिकट चेकिग अभियान आगे भी चलाया जाएगा । 

इस टिकट चेकिग अभियान में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) अजय शंकर झा, उप.मु.वा.प्र यात्री सेवा, यात्री बिपणन एवं माल भाडा सहित मुख्य वाणिज्य निरीक्षको (मुख्यालय) एवं टिकट चेकिग स्टाफ एवं आरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!