September 27, 2019
विश्राम गृह में कब्ज़ा कर गए है अधिकारी

मालखरौदा. जिला जाँजगीर चापा के ब्लाक मुख्यालय मालखरौदा में इन दिनों अधिकारियों का कब्जा जमा रहता है, विगत 6 माह से अनुराग भट्ट नयाब तहसीलदार तथा सुमित गर्ग डिप्टी कलेक्टर द्वारा कब्जा किया गया है, इन दिनों ये लोग यहाँ पदस्थ कर्मचारियों से खूब सेवा कराने में तथा मज़े लेने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, जबकि जनप्रतिनिधि के आगमनो पर उन्हें कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। जबकि शासन तथा विभाग के द्वारा इनको स्थान्तरण के पश्चात इनको कमरा अलाटमेंट हो जाता है इसके बाउजूद भी इनमे विश्राम गृह से मोह नही छूट रहा है।
कार्यवाही की जाएगी
उक्त अधिकारियों को कमरा अलाटमेंट हुआ है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
-सुभाष राज, अनुभिवागीय अधिकारी राजस्व सक्ति