विश्वनाथन आनंद की लगातार चौथी हार, इस खिलाड़ी ने दी मात


चेन्नई. भारतीय ग्रैडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को लीजैंड्स आफ चेस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा. उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी (Anish Giri) ने 3-2 से मात दी. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी और गिरी ने पहले चार गेम ड्रॉ खेले, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी ने शुक्रवार को आर्मागेडोन गेम (टाई ब्रेक) में जीत हासिल की.

आनंद ने हालांकि 1,50,000 डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे बने हुए हैं. इससे पहले वह पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) और ब्लादीमिर क्रामनिक (Vladimir Kramnik) से हार गए थे. आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ मुकाबले के शुरूआती गेम में 82 चाल में ड्रॉ खेला.

दूसरा गेम 49 चाल का रहा जबकि तीसरे और चौथे गेम ड्रॉ रहे जिससे यह आर्मागेडोन स्टेज में चला गया. गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्मागेडोन के निर्णायक गेम में जीत हासिल की और 2 अंक अपनी झोली में डाले. अब 5वें दौर में आनंद हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!