विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एयू में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ


बिलासपुर. विश्व एड्स दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में रासेयो द्वारा एड्स से सतर्कता हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारियण व कुछ एनएसएस वॉलिंटियर्स सम्मिलित हुए।संबोधन के दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गौरव साहू ने कहा कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना है, एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो. सौमित्र तिवारी ने बताया कि एचआईवी के साथ रहने वाले 12 मिलियन लोगों के पास अभी भी जीवन रक्षक एचआईवी उपचार नहीं है, इनका असमानताओं में जीवन होता है। प्रो. रेवा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस वर्ष इसका थीम ‘वैश्विक एकजुटता,साझा जिम्मेदारी” रखा गया है, जिस पर सुरक्षित रहने हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इस दौरान प्रमुख रुप से यूटीडी के प्रो. गौरव साहू, प्रो. सौमित्र तिवारी, प्रो. हामिद अब्दुल्ला, इंजि यशवंत पटेल, प्रो. सुमोना भट्टाचार्य, मनोज मिंज, वॉलिंटियर्स सुरज सिंह राजपूत, सौरभ दुबे, सवितेश, गुलाब, रवि, पुनीत, सुकांत आदि उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!