विश्व कैंसर दिवस : अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर की जागरूकता रैली


बिलासपुर. कैंसर, एक ऐसा नाम जो सामने आते ही भय उत्पन्न करता है। कैंसर के रोगी को रोग की तुलना में इसके भय के कारण अधिक तकलीफ होती है, कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियाॅ इसका प्रमुख कारण होती हैं। इस बीमारी पर दृढ़ इच्छा शक्ति व सही समय पर समुचित उपचार द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है, आवश्यकता इस बात की है कि इस बीमारी के बारे में जनसामान्य में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाये। इसी तारतम्य में आज अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली केा अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के सी ओ ओ डाॅ सजल सेन एवं कैंसर विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने गुब्बारे छोड़़ कर आरंभ कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों का भय व भ्रम इतना अधिक है कि लोग इसकी जाॅच कराने से घबराते हंै । समय रहते आरंभिक अवस्था में जाॅच होने से बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है। अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के कैंसर के प्रति जागरूकता के इस प्रयास की सराहना करते हुये ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की बात कही। जागरूकता रैली अपोलो सिटी सेंटर से आरंभ हो कर अग्रसेन चैक, राजीव प्लाजा चैक होते हुये वापस अपोलो सिटी सेंटर में समाप्त हुअी। इस रैली में कैंसर जागरूकता से संबंधित नारों के साथ साथ विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से जन समूह को जागरूक किया गया। डाॅ अमित वर्मा , वरि. सलाहकार कैंसर सर्जरी नें कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख कैंसर पर बात करते हुये तम्बाखु को इसका एक प्रमुख कारण बताया, साथ ही कहा कि कैंसर का ईलाज महंगा नही है बशर्ते समय पर इसकी जाॅच कर समय पर ईलाज आरंभ किया जाय।


डाॅ प्रियंका सिंग, सलाहकार रेडियशन आॅन्कोलाॅजी ने कहा कि सही समय पर जाॅच व समुचित उपचार से कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है। डाॅ सुश्री परिडा वरि. सलाहकार मेडिकल आॅन्कोलाॅजी, नें कैंसर के लक्षणेंा, कारणेा व बचाव की जानकारी देते हुये भ्रांतियों को दूर किया व नियमित स्वास्थ्य जाॅच पर विशेष जोर दिया। सी ओ ओ डाॅ सजल सेन नें अपोलो कैसर हाॅस्पिटल बिलासपुर में उपलब्ध कैसर के उपचार हेतु अत्याधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों व अनुभवी चिकित्सकों की जानकारी दी व इच्छा शक्ति पर विश्ेाष जोर दिया व कहा कि कैंसर होने की खबर से निराश होने के बजाय तुरंत ही उपचार लेवें व साथ ही रोगी को परिजनों से भी मानसिक संबल प्राप्त होना चाहिये।उन्होंने बताया कि महानगरों में कैंसर के ईलाज की जो सुविधायें उपलब्ध हैं वही सारी सुविधायें व अत्याधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ईलाज अब अपोलो कैसर हाॅस्पिटल बिलासपुर में उपलब्ध है और इसके लिये अब महानगरों में जाने की आवश्यकता नही है जहाॅं आप दुसरो पर निर्भर होते है एवं बार बार इतनी दुर फाॅलोअप के लिये जाना भी अत्यंत असुविधाजनक होता है। डाॅ सेन नें सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जागरूकता रैली में सामाजिक संस्था जज्बा, इंडियन डाईटेटिक्स एसोशियेशन काॅलेज आॅफ नर्सिंग अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर, अपालो सिटी सेंटर ,नर्सिंग विभाग,बिजनेस डेवलपमेंट विभाग, आॅपरशन्स विभाग, ईंजी. व मेंटेंनेंस विभाग के कर्मचारियों सहित वरि. चिकित्सक गण ने उत्साह पूर्वक शिरकत की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!