विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को जागरूकता अभियान
विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत जानिए योग गुरु एवं प्राकृतिक चिकित्षा विषेशज्ञ महेश अग्रवाल से कैंसर के लक्षण, मुख्य कारण, मुख्य उपचार, मुख्य औषधीय उपचार एवं परहेज
1. कैंसर
लक्षण – शरीर के किसी भी भाग में गठान होना, असामान्य स्त्राव / रक्तस्त्राव
मुख्य कारण – रासायनिक एवं भौतिक कार्सिनोजन्स (तम्बाकू, पान, गुटखा व शराब), हार्मोन्स का असंतुलन, गरिष्ठ एवं वसा युक्त भोजन विशेषतया एनिमल फैट व एनिमल पोडक्ट्स
मुख्य उपचार – उपवास, एनिमा, धूप स्नान, कटि- स्नान, पेट पर मिट्टी-पट्टी, सूती-ऊनी लपेट, शवासन व शुभ चिंतन, नियमित योग प्राणायाम अभ्यास
मुख्य औषधीय आहार – लहसुन, गेहूँ के जवारे का रस, गाजर- बीट रस, आँवला, बंदगोभी, फायबर खाद्य, अदरक, प्याज, अंगूर, विटामिन ‘ए’ एवं ‘सी’ युक्त आहार
मुख्य परहेज – बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, शराब, मांस-मछली, अण्डे व अशुभ चिंतन
2. ब्रेस्ट कैंसर – (स्तन की गठान) से कैसे बचे
लक्षण – स्तन में गठान एवं दर्द
मुख्य कारण – चर्बी/वसायुक्त (एनिमल फैट/एनिमल प्रोडक्ट) भोजन, कामी विचार एवं अशुभ चिंतन, हार्मोन्स का असंतुलन व व्यायाम-विश्राम की कमी
मुख्य उपचार – उपवास, एनिमा, धूपस्नान, छाती लपेट, ब्रेस्ट पर मिट्टी, । मेहन-स्नान, कमर के व्यायाम, शुभचिंतन, नियमित योग प्राणायाम अभ्यास
मुख्य औषधीय आहार – लहसुन, गेहूँ के जवारे का रस, गाजर- बीट रस, आँवला, बंदगोभी, फायबर खाद्य, अदरक, प्याज, अंगूर, विटामिन ‘ए’ एवं ‘सी’ युक्त आहार
मुख्य परहेज – घी-तेल चिकनाई, मांस मछली, अण्डे, गरिष्ठ भोजन, कामी विचार एवं अशुभ चिंतन
3. यूट्रस कैंसर – (गर्भाश्य गठान) से कैसे बचे
लक्षण – गर्भाश्य में गठान व दर्द
मुख्य कारण – चर्बी/वसायुक्त (एनिमल फैट/एनिमल प्रोडक्ट) भोजन, कामी विचार एवं अशुभ चिंतन, हार्मोन्स का असंतुलन व व्यायाम-विश्राम की कमी
मुख्य उपचार – उपवास, एनिमा, धूपस्नान, पेट पर मिट्टी-पट्टी, मेहन-स्नान, कमर के व्यायाम, शुभ चिंतन,
नियमित योग प्राणायाम अभ्यास
मुख्य औषधीय आहार – लहसुन, गेहूँ के जवारे का रस, गाजर- बीट रस, आँवला, बंदगोभी, फायबर खाद्य, अदरक, प्याज, अंगूर, विटामिन ‘ए’ एवं ‘सी’ युक्त आहार
परहेज – घी-तेल चिकनाई, मांस- मछली, अण्डे, गरिष्ठ भोजन, कामी विचार एवं अशुभ चिंतन