June 6, 2020
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हास्टल अधीक्षक ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायी
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर नगरपंचायत में स्थित बालक प्रीमैट्रिक छात्रवास को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है , जिसके हास्टल अधिक्षक रघुराज सिंह है इन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर अपने क्वारेंटाइन सेंटर परिसर में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं भी वृक्षारोपण किये एवं प्रवासी मजदूरों से भी कराया, साथ ही डॉक्टर संजना राज के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया । कुल 10 पौधे (नीम, आंवला, शरीफा/सीताफल, मुनगा) का पूर्ण सुरक्षा के साथ रोपण किया गया ।
सुखी धरती प्यासे खेत, प्रकृति कर रही चीत्कार।
हे प्रगतिशील मानव तुम, वृक्ष लगाकर करो उपकार।।
क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी श्रमिको को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, और ये समझाया गया कि अपने अपने घरों में भी जाकर पूर्ण सुरक्षा के साथ उपयोगी फलदार पौधे लगाए, जिससे कि इनके बच्चो को पौष्टिक पूरक आहार मिल सके। ये पौधे आगे चलकर छात्रावास में रहने वाले बच्चों को फल और पोषण देंगे साथ ही प्रकृति हम इंसानों के कुकर्मों को कुछ हद तक क्षमा भी कर सके । और लोगो से अपील किये है की आप सभी इस नेक कार्य मे अपनी अपनी जगह सहभागिता निभाएंगे ।