विश्व मधुमेह दिवस : शुभ चिंतन, उपवास और गाढ़ी नींद के साथ नियमित योग व्यायाम प्राणायाम करें

भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र  के योग साधकों द्वारा स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड भोपाल  में  14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस सुबह 8 से 9 बजे तक  मनाया गया  विशेष रूप से योगाचार्य महेश अग्रवाल मधुमेह मुक्त भारत अभियान के  राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्य प्रचारक नरेंद्र भार्गव, बृजेश रावत एवं संतोष,अतुल मालवीय  उपस्थित रहें |

योगाचार्य महेश अग्रवाल ने बताया की विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को पूरे विश्व में  मनाया जाता हैं, विश्व मधुमेह दिवस 2020 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने  14 नवंबर के मद्देनजर आहार की रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए प्रभावी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए देशों का समर्थन करने के उद्देश्य से एक व्यापक और समावेशी पहल – ग्लोबल डायबिटीज कॉम्पैक्ट ‘की घोषणा की है। इस पहल के तहत मधुमेह  रोग की रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए समुचित प्रयास किया जाएगा। मधुमेह की रोकथाम के लिए विशेष रूप से युवाओं में मोटापा कम करने पर ध्यान दिया जाएगा। इस बीमारी के इलाज के लिए विशेष रूप से देशों में लोगों तक दवाओं और प्रौद्योगिकी की पहुंच को आसान बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।

इस वर्ष ‘विश्व मधुमेह दिवस’ कोरोनावायरस  महामारी के दौर में आया है। इस महामारी से विश्व में 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। मधुमेह  से पीड़ित लोगों को कोरोनावायरस से अधिक खतरा है और उन्हें इससे बचने के लिए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की वर्तमान में मास्क का उपयोग करें एवं आपस में स्नेह शुभ भाव रखते हुए दुरी रखें, घर पर रहकर ही योग करें | आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र लगातार कई वर्षो से स्वर्ण जयंती पार्क में एवं वर्तमान में 7 महीनों से ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से निशुल्क सुबह एवं शाम को योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा है कोई अवकाश नहीं रखते हुए सभी धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते है  साधकों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छता सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाता है |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!