वीडियो: शराब पिलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को पीडि़ता अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम उरतुम निवासी अनूप केंवट दो वर्ष पूर्व में पीडि़ता से दोस्ती किया था। तथा बातचीत के दौरान पीडि़ता से नजदीकियां बढ़ाया और विश्वास में लेकर 13 अक्टूबर को पीडि़ता को साथ मे लेकर अपने पुराने घर आया और अकेलेपन का फायदा उठाकर पीडि़ता को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर जबरदस्ती शराब पिलाया और नशे की हालत में पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने पीडि़ता को किसी को ना बताने की धमकी भी दी। और उसे अकेली छोड़कर घर से भाग गया। उसके बाद अपना मोबाइल भी उसने बंद कर दिया। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनूप केंवट पिता रामकुमार केंवट 19 वर्ष ग्राम उरतुम से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज