वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है ये अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए डिटेल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है. इन्हीं दिग्गजों में से एक नाम है पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का. वीरू अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए खूब मशहूर थे और उन्होंने अपने करियर में कई लाजवाब रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. वहीं सहवाग के नाम पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग एक कैलेंडर ईयर में 300 से ज्यादा चौके मारने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. सहवाग ने ये उपलब्धि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में चौके जड़ कर हासिल की थी. सहवाग ने साल 2008 में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 चौके मारे थे. आपको बता दें कि सहवाग का ये रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम दर्ज है, इन 12 सालों में ऐसा कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं हुआ, जो वीरू के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाया हो.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सहवाग के इस रिकॉर्ड को खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी नहीं तोड़ पाए हैं. तेंदुलकर भी अपने करियर में एक कैलेंडर ईयर में 300 चौके नहीं मार पाए हैं. आपको बता दें कि सहवाग ने साल 2008 में 18 वनडे मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 121 चौके लगाए थे और एक शतक जड़ा था. उसी साल उन्होंने 27 टेस्ट पारियों में 181 चौके जड़े थे. सहवाग ने इन टेस्ट मुकाबलों में 3 शतक, 1 दोहरा शतक और साथ ही 1 तिहरा शतक भी जड़ा था.
आपको बता दें कि सहवाग टीम इंडिया की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक बनाया है. सहवाग ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है और ऐसा करने वाले सहवाग भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा सहवाग ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया हुआ है. दरअसल सहवाग विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 90 से 99, 190 से 199 और 290 से 299 के बीच आउट हो चुके हैं.