June 22, 2020
वीर अमर शहीदों की शहादत पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजली
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. विकासखण्ड वाड्रफनगर में गलवान घाटी के अमर शहीदों की शहादत पर भाजपाइयों एवं ब्यापारी वर्ग के लोगो ने वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर एवं उसके आस – पास ब्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने खड़े होकर शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ घोर आलोचना करते हुए नारा लगाये , चीनी सामानों को बहिष्कार करने के लिए लोगो से किया अपील , साथ ही उपस्थित सभी लोग द्वीप और कैंडल जलाकर वीर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2मिनट तक मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित किए ।
प्रातः काल सभी लोगो ने अपने – अपने घरो में योग कर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए उसके पश्च्यात ये सभी लोग संध्या 7:00 बजे वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर भारत चीन सीमा गलवान घाटी पर छल पूर्वक भारत के 20 वीर जवानों की शहादत पर भाजपा, कार्यकर्ताओं सहित नगर के ब्यापारियो एवं नगर वासियो के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का घोर आलोचना करते उसके खिलाफ नारे – बाजी किये । कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने जवानों की शहादत पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा ब्यापर प्रकोष्ठ कार्यसमिति सदस्य गोपल कश्यप , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा , भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोरेलाल पटेल , रामजनक कुशवाहा , गोपिशरण कुशवाहा ,राजेंद्र जायसवाल , भाजपा नेत्री पदमा ओझा , संघ से राजकुमार दयाल , कमलेश परमार , प्रभात तिवारी , भाजपा जिला संयोजक स्वच्छता अभियान धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी , प्रयाग गोयल , रामकुमार कुशवाहा , अरविन्द सोनी , ओमप्रकास गुप्ता , विकास ठाकुर , ओमप्रकास कुशवाहा , कुलदीप यादव , शुभम कुशवाहा , शिव धुर्वे , हरक देव सिंह , रामचरण आयाम , बीरबल सिंह श्यामले , मोरेलाल , रामधनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे ।