June 17, 2020
वीर शहीदों को अमर ने दी श्रद्धाजंली
बिलासपुर.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की है। अग्रवाल ने कहा कि, भारत-चीन के बार्डर लद्दाख के गलवान घाटी में भारत के सरहद की रक्षा में लगे जांबाज भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों ने जानबूझकर झड़प की, जिसमें भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोकते हुए माकूल जवाब दिया, इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। श्री अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार भारत के सम्मान के लिए अडिग है, चीन के इस कायराना हरकत का जवाब दिया जायेगा। भारतीय सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। चीन को उसकी सजा अवश्य मिलेगें।