वृद्ध महिला ने अपने पुत्र की हत्या के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की

हत्या को सड़क हादसा बताकर साजिश रचने में बहु उसके प्रेमी और सरकंडा पुलिस की भूमिका की शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार

बिलासपुर. पूरा वाक्या कुछ इस तरह से है कि ग्राम बेलतरा थाना रतनपुर में रहने वाली वृद्ध महिला कौशिल्या बाई पति विश्वनाथ प्रसाद जयसवाल आयु 60 वर्ष का अपने पड़ोसी से संबंधी विवाद विगत 8-10 वर्षों से बिलासपुर कोर्ट में चल रहा था। जिसमें महिला ने उक्त जमीन मामले में जीत हासिल की है। वर्ष 2020 में जीत हासिल करने के बाद हारे हुए व्यक्ति ने रंजीशवश महिला को कई लोगों से धमकी दिलवाई थी। जिसकी शिकायत महिला ने रतनपुर थाने में की थी। किंतु रतनपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है। जमीन संबंधी मामला बताकर उल्टे महिला को थाने से भगा दिया जाता था। महिला अपने पड़ोसी से भयभीत रहती थी तथा उसने कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी की शिकायत भी कर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। घटना दिनांक 18-09-2020 के 10 दिन पूर्व भी महिला ने ग्राम बेलतरा के राजकुमार जयसवाल पिता हीरा लाल जयसवाल की लिखित शिकायत  09-09-2020 को थी। लेकिन रतनपुर पुलिस महकमे के कुछ लोग महिला को धमकाने-चमकाने वालों को बचाते रहे। संपत्ति विवाद के आड़ में बिना अपराध दर्ज किए भगा देते
थे। पूरे मामले में महिला ने पुत्र लक्ष्मीनारायण जयवाल आयु 35 वर्ष की वाहन दुर्घटना से मौत के पीछे 6 माह पूर्व से साजिश रचने का आरोप लगाया। जिसमें संपत्ति विवाद करने वाले व्यक्ति के द्वारा उसकी बहु के तथा कथित प्रेमी ग्राम कर्रा निवासी प्रफुल्ल बैसवाड़े पिता सुरेश बैसवाड़े उम्र 36 वर्ष के साथ मिलकर रंजीशवश सरकंडा थाने में झूठी जानकारी देकर हत्या को दुर्घटना का रूप का दे दिया। घटना दिनांक को रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर सरकंडा थाने से मृतक परिजनों को वाहन दुर्घटना की सूचना दी गई। परिजन कार से आधे घंटे के भीतर घटना स्थल बैमा नगोई बाइपास चौराहा पहुंच गए। किंतु मौके पर से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पुलिस ने परिजनों के आने से पूर्व ही मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भिजवा दिया। परिजनों ने तत्काल सरकंडा पहुंचकर दुर्घटना से इंकार करते हुए हत्या की आशंका जाहिर की थी
और मौके पर किसी प्रकार से खून के निशान मौजूद नहीं होने की बात कहकर जांच की मांग भी की थी। किंतु पुलिस ने आनन-फानन में जल्द से जल्द दुर्घटना की अंतिम रिपोर्ट बनाकर खानापूर्ति कर ली। मृतक की मां ने तत्काल न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी बिलासपुर के समक्ष लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बहु अंगूरी जयसवाल के ऊपर संपत्ति विवाद करने वालों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। लिखित आवेदन के मुताबिक उसकी बहु अंगूरी बाई जयसवाल ने 6 माह पूर्व बेलतरा के निवास स्थान में विवाद कर अपने पति को दो किलो मीटर दूर खूंटाघाट ग्राम कर्रा में किराए के मकान रहने लगी। इस मकान को दिलाने के
लिए उसने अपने प्रेमी प्रफुल्ल बैसवाड़े से संपर्क किया था। इसके बाद महिला का पति बिलासपुर स्थित ग्राम मोपका के सायकल स्टोर में काम करता था और रोजाना ग्राम कर्रा से बिलासपुर आना-जाना करता था। मृतक की वृद्ध माता ने अपने फरियाद में आगे कहा है कि घटना दिनांक से चार-पांच दिन पूर्व उसके मृत पुत्र को कुछ लोगों ने बिलासपुर से लौटने के दौरान बाइपास में रास्ता रोककर उसका पीछा भी किया गया था। मृतक की मां का कहना है कि घटना दिनांक को उसके पुत्र की गर्दन को पहले दबाया गया फिर उसे सड़क पर पेट के बल लिटाकर भारी वाहन से कुचला गया। इस हत्या में चार-पांच लोगों का हाथ है। इस गंभीर आरोप के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पति को मौत के घाट
उतारने वाली महिला से किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई। महिला अपने प्रेमी के साथ ग्राम कर्रा में रह रही है उसके तथा कथित प्रेमी ने मृतक की मां को धमका कर ग्राम बेलतरा के मकान से सोने चांदी के आभूषण को जबरिया समेटकर ले गया है। उक्त सोने चांदी के आभूषण को मृतक की मां अपने स्वयं के लिए खरीदे थे जिसकी बिल उसके पास है। मृतक की हत्या के बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ग्राम कर्रा में खुलेआम रह रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!