July 6, 2020
वेलफ़ेयर टीम के सदस्यों ने लोगों को मास्क लगाने के लिए किया जागरूक
नोयडा. रविवार को 7x वेलफ़ेयर टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर 53 स्थित कंचन जंगा व दुर्गा मार्केट और सेक्टर 61 स्थित शोपरीक्ष मॉल में जाकर दुकानदारों व ख़रीददारों के साथ साथ बाज़ार में बाक़ी लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। इस अभियान में बच्चों द्वारा *Corona Virus Awareness Theme* पर बनाए गए चित्रों की मदद से लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता लाने के एक छोटा सा प्रयास है।
आज टीम ने 50 से अधिक कपड़े के रीयूज़बल मास्क वितरित किए। 7x वेलफ़ेयर टीम की और से छोटी सी एक पहल हे जिसके चलते लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ ज़रूरतमंदो को रीयूज़बल मास्क वितरित भी किए गए। टीम द्वारा शुरू किए गए जागरूकता अभियान का ये तीसरा रविवार था, पहले ये जागरूकता अभियान सेक्टर 50 मार्केट व सेक्टर 119/120 सब्ज़ी मंडी में किया गया था। आगे भी हर रविवार ये अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा।