वैक्सीनेशन ड्राइव के 7 दिन पूरे, 2.28 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया कोरोना का टीका


नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक अस्थायी रिपोर्ट (Temporary Report) के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Vaccination Drive) के 7वें दिन तक देश में 12.7 लाख हेल्थ वर्कर (Health Workers) ने टीका लगवाया है. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम छह बजे तक 6,230 सत्रों में 2,28,563 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जबकि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी. मंत्रालय ने कहा कि देशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 7वें दिन सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम संचालित किया गया.

1,110 अधिक लोगों में दिख टीके के बेड इंपेक्ट
मंत्रालय ने कहा कि अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, 24,397 सत्रों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 12.7 लाख (12,72,097) को पार कर गई है. मंत्रालय के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के 7वें दिन शाम छह बजे तक बेड इंपेक्ट के 267 मामले देखने को मिले हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक बेड इंपेक्ट के 1,110 से अधिक मामले देखने को मिले हैं.

किस राज्य में कितने लोगों को लगी वैक्सीन?
टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से शुक्रवार शाम छह बजे तक टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में आंध्र प्रदेश में 1,27,726, बिहार में 63,620 , केरल में 1,82,503 , कर्नाटक में 1,82,503, मध्य प्रदेश में 38,278, तमिलनाडु में 46,825, दिल्ली में 18,844, गुजरात में 42,395 और पश्चिम बंगाल में 80,542 लोग शामिल हैं। ये आंकड़े अस्थायी रिपोर्ट से लिए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!