वैश्विक महामारी के बीच इस देश में निकाले गए कई स्वास्थ्य अधिकारी, अब कुछ ऐसे हैं हालात


प्रोविडेंस. वैश्विक महामारी कोरोना (corona) ने हर मुल्क को झकझोर दिया है. विकसित देश (developed country) अमेरिका की हालत भी खस्ता है. यहां कई राज्य और स्थानीय जन स्वास्थ्य अधिकारी या तो नौकरी छोड़ रहे हैं या उन्हें निकाला जा रहा है.

इसी क्रम में , एक ताजा मामला रविवार को समाने आया, जब कैलिफोर्निया की जन स्वास्थ्य निदेशक (health director), डॉ. सोनिया एंगेल ने बिना कोई कारण बताए नौकरी छोड़ दी.

इससे वायरस के परिणाम (result) जारी करने में देरी हुई. इस परिणाम का इस्तेमाल व्यवसाय और स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय लेने के लिए किया जाता है.

वहीं पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य आयुक्त को पुलिस विभाग और सिटी हॉल के साथ कई महीने से चले आ रहे विवाद के बाद उनके पद से हटा दिया गया था.

अप्रैल से 23 राज्यों में कम से कम 49 राज्य और स्थानीय जन स्वास्थ्य कर्मियों ने इस्तीफा दिया, सेवानिवृत्त हो गए या उन्हें निकाल दिया गया. जून से अब तक इस सूची में 20 से अधिक लोग शामिल हुए हैं.

नेशनल एसोसिएशन ऑफ काउंटी एंड सिटी हेल्थ ऑफिशल्स’ के सीईओ लोरी ट्रेम्मेल फ्रीमैन ने कहा कि इन स्वास्थ्य अधिकारियों के जाने से स्थिति खराब हो रही है, वो भी ऐसे समय पर जब अमेरिका को अच्छे स्वास्थ्य नेतृत्व की सबसे अधिक जरूरत है.

अमेरिका में सोमवार तक कोविड-19 के विश्व में सर्वाधिक 50 लाख से अधिक मामले थे और इससे अभी तक यहां 1,63,000 लोगों की जान जा चुकी है.

अधिकतर लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने के आदेशों पर विवाद को लेकर इस्तीफा दे रहे हैं. वैज्ञानिक सबूतों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के विपरीत, कई राजनेताओं और आम अमेरिकियों ने तर्क दिया है कि इस तरह के उपायों की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह चिकित्सकीय विभाजन नहीं, यह राजनीतिक विभाजन है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!