May 1, 2020
व्यापार विहार त्रिवेणी टंकी में आज शाम के समय जल प्रदाय नहीं होगा
बिलासपुर.निगम द्वारा नियमित रोटेशन में पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार 2 मई को व्यापार बिहार त्रिवेणी टंकी की सफाई की जाएगी। इसलिए व्यापार बिहार त्रिवेणी पानी टंकी से जल आपूर्ति से जुड़े विनोबा नगर, क्रान्ति नगर, भारतीय नगर आशिंक क्षेत्रो, तालापारा, कुम्हारपारा, एवं ग्रीन पार्क कालोनी में शाम के समय जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। निगम प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की गई है कि सुबह के समय जल आपूर्ति में पर्याप्त मात्रा में पानी का संचय कर लें।