June 25, 2020
शंकर नगर स्कूल में 23 बालिकाओं को महापौर ने प्रदान की सायकिल
बिलासपुर. रेलवे परिक्षेत्र 9 की शंकर नगर कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बुधवार को 23 छात्राओं को महापौर रामशरण यादव ने सरस्वती योजना के अंतर्गत निशुल्क सायकिल प्रदान कीं। यहां पढ़ने वाली छात्राएं ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने के लिए आती हैं। पैदल आने जाने के कारण उन्हे काफी परेशानी होती थी। जो अब सायकल मिलने से दूर हो जाएगी। महापौर ने सभी छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि पढ़ाई से ही विकास संभव हो पाता है। इस सायकल से शिक्षा पाने की दूरी आसानी से तय की जाएगी और बेटियां पढ़ लिख कर जिले का नाम रौशन करेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, लोक कर्म विभाग के चेयरमैन अजय यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की चेयरमैन संध्या तिवारी, शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राकेश सिह, पार्षद साईं भास्कर, शाला की प्राचार्या एस तिवारी मैडम, भरत जुरयानी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य व शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राए उपस्थित थीं।