February 17, 2020
शंकालु पति ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई की
बिलासपुर. अस्पताल से लौटने में देरी होने पर शंकालू पति ने बेटे के साथ मिलकर हाथ मुक्के से पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सीपत थाना क्षेत्र के चारपारा पंधी निवासी श्रीमती संगीता वर्मा पति अशोक वर्मा (35) रविवार को डॉक्टर के पास मटियारी गई थी। अस्पताल से लौटने के बाद दोपहर 3-4 बजे वह अपने कमरे में आराम कर रही थी। उसी समय पति अशोक वर्मा आया और कहां गई थी पूछा।इस पर पत्नी ने डॉक्टर के पास मटियारी जाने की जानकारी दी। इस पर शंका कर पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसी समय उसका सौत बेटा मुकेश आया और मारो साली को, बहुत बदमाश हो गई है। कह कर उसने भी मारपीट की। पति व् सौतेले बेटे द्वारा मारपीट किये जाने पर पीड़ित अपने मायके सीपत आई और भाई के साथ थाना पहुचकर पति व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। सीपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।