शनिचरी बाजार : फर्नीचर लाइन रोड़ का होगा चौड़ीकरण


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शनिचरी फर्नीचर बाजार रोड़ का चौड़ी करण होगा। सड़क चौड़ीकरण होने से आम लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी। इसके लिए व्यापारियों ने भी हामी भर दी थी। उनके दुकानों को तोड़कर व्यवस्थित करने का काम चल रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने आज नवनिर्मित दुकानों की नाप-जोक कर पुराने दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए हैं। शहर का सबसे पुराने शनिचरी बाजार में आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। व्यापारी सड़क पर ही सामान रख देते हैं जिसके कारण आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामाना पड़ता है। निगम के अधिकारियों से फर्नीचर व्यापारी चर्चा कर अपने पुराने दुकानों को तोडऩे की सहमति दे दी। इसके बाद फर्नीचर व्यापारी अपनी दुकानों से लगे सरकारी स्कूल के दीवाल को तोड़कर नये दुकानों का निर्माण करा लिया है। बताया जा रहा है यहां सड़क पर बाधा आ रहे कुल पांच दुकानें है इन दुकानों के ठीक पीछे सरकारी स्कूल है। व्यापारियों ने अपने हिसाब से दो व तीन मंजिला दुकानों का निर्माण करा लिया है। जिसकी जांच अब निगम द्वारा की जा रही है। हालांकि नवनिर्मित दुकाने निगम द्वारा लीज में दी गई है, व्यापारी नियम विरुद्ध दो तीन माला तैयार कर चुके है। अब निगम के अधिकारी नियम विरुद्ध किए गए निर्माण को फिर से नाप रहे हैं। दुकान के बदले दुकान बनाने वाले फर्नीचर कारोबारियों ने किस रसूखदार के इशारे निर्माण कराया है इसकी जानकारी नहीं है, किंतु नियम विरुद्ध किए गए दुकान निर्माण के लिए अन्य व्यापारी नगर निगम को जिम्मेदार बता रहे हैं। बहरहाल ज्वाली पुल से शनिचरी बाजार मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा। फर्नीचर कारोबार अपना-अपना सामान समेट रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!