April 16, 2020
शनिवार को बंद रहेंगे गणेश चौक और मुंगेली नाका बाजार
बिलासपुर. शनिवार को गणेश चौक और मुंगेली नाका साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। साप्ताहिक बाजार में लोगों के भीड़ होने के कारण और लॉक डाउन के नियमों के पालन करने निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बाजार बंद रखने के निर्देश दिए।निगम प्रशासन ने पहले ही शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को प्रतिबंधित कर दिया है। इसपर शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार गणेश चौक नेहरू नगर और मुंगेली नाका चौक बाजार नहीं लगेगा। बाजार लगने के कारण लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, जिसे देखते हुए बाजार को बंद रखने का निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसी तरह लॉक डाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डेली मार्केट तय समय के लिए खुलेंगे।