शबे बराअत की फातेहा देकर पूर्वजों को किया गया याद
बिलासपुर. 12 घंटे के रोज़ा उपवास के पश्चात मगरिब की नमाज़ सभी ने अपने घरों में शाम 6.23 में अदा की उसके बाद विशेष नमाज़ छ,: रकात अदा गई एवं शबे बराअत की फातेहा देकर मरहूम खानदान पूर्वजों को याद किया गया उसके पशचत रात 8.30 बजे आपने घरो में इशा की नमाज़ आदा की गई उसके बाद सामूहिक रूप से सभी मुस्लिम कब्रिस्तान में दफ्न मरहूमो के लिए फातेहा देकर उनके हक में दुआ की गई ताकी उन सभी कब्रिस्तान में दफ्न मरहूमो को जन्नत स्वर्ग में अल्लाह पाक ईश्वर अपने पनाह में रखकर आला से आला दर्जा अता फरमाए उन सब की गुनाहों को बख्श दे. मुस्लिम धर्म गुरु पांच मस्ज़िद के इमाम साहब ने पूरे मुस्लिम* समाज के तरफ से मगी दुआ. जिसमे
मौलाना करी गुलाम इशा, सैय्यद जाहिर आग साहब, मौलाना आवेश कादरी साहब, मौलाना मजहर अली साहब, हाफ़िज़ जाहिद रज़ा साहब,गौस मोहम्मद, शेख नजीरुद्दीन उपस्थित थे.