शराबियों को उधारी में चखना देने से किया इनकार तो युवकों ने दुकानदार को पीटा

बिलासपुर. शराबियों को उधारी में चखना देने में आनाकानी करना दुकानदार को महंगा पड़ गया और इसका खामियाजा उसे मार खाकर चुकाना पड़ा.घटना रतनपुर थानाक्षेत्र की है,पुलिस ने दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है.रतनपुर निवासी प्रमोद कुमार कश्यप पिता रामरतन शराब दुकान के पास ही चाय दुकान चलाता है.रविवार की शाम वहां पर राजा रावत और रिंकू बरगाह आधा दर्जन से अधिक युवकों के साथ वहां पहुंचे और चखना के लिये मिक्चर व अन्य सामान लिया.जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पैसे देने से आनाकानी करने लगे.दुकानदार प्रमोद कश्यप भी उन्हें कुछ नहीं बोला और दूसरे ग्राहकों में व्यस्त हो गया.रात में दुकान बंद करके घर जा रहे प्रमोद कुमार को करैहापारा के पास रजा रावत व रिंकू बरगाह कई लड़कों के साथ पहुंचकर रोक लिया और चखना के लिये पैसे मांगे जाने की बात पर उसे हाथ-मुक्के व बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया.किसी तरह वह जान बचाकर भागा और इसकी शिकायत पुलिस से की.रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506 और 34 के तहत अपराध कायम कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!