शराब की बिक्री के लिए तैयार हो रही बिलासपुर की सभी शराब दुकानें
बिलासपुर. केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन 3 के दौरान शराब बिक्री की छूट दिए जाने के कारण बिलासपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार सुबह से शराब की बिक्री शुरू होने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं। इस बाबत राज्य शासन द्वारा आबकारी विभाग को शराब दुकानों के बारे में दिए गए नीति निर्देशों के बाद यह तय दिखाई दे रहा था कि अब बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में एक माह से भी अधिक समय से बंद पड़ी शराब की दुकानों में कल सोमवार सुबह से शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। बिलासपुर की सरकंडा और राजकिशोर नगर, चांटीडीह तथा लिंक रोड की स्वदेशी व बस स्टैंड समेत सभी शराब दुकानों में शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से शराब बिक्री की तैयारियां शुरू हो गई है। आज दोपहर बाद सभी शराब भट्ठियों में काम करने वाला स्टाफ जा पहुंचा था।और तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ था। सभी जगह सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए सफेद चूने के गोल घेरे बनाए जा रहे हैं। वहीं भीड़भाड़ को रोकने के लिए बांस की बैरिकेडिंग भी की जा रही है। आज रविवार होने की वजह से मजबूत बेरी कटिंग के लिए बांस तलाशने में भी शराब दुकानों के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बात के पूरे आसार हैं कि अब सारी तैयारियां आज आधी रात तक पूरी कर ली जाएंगी। जिससे कल सोमवार की सुबह 8 बजे से शासन के निर्देशानुसार एवं नए नियमों तथा गाइडलाइन के अनुसार शराब की बिक्री शुरू की जा सके।