शराब की बोतल पर चला पुलिस का बुलडोजर लाखों रुपए के शराब को किया जमीन में दफन
बिलासपुर. चकरभाटा थाना परिसर में पुलिस द्वारा सालों से जप्त भिन्न भिन्न प्रकार के शराब का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। विगत कुछ समय में चलाए गए अभियान में अवैध रूप से परिवहन करते या भेजते या निर्माण करते, शराब को जप्त कर बिलासपुर के अलग-अलग 13 थानों के माल खाने में रखा गया था जिसका नष्टीकरण किया गया।
नष्टीकरण किए गए शराब की सूची थानेवार इस प्रकार हैं-
01 थाना चकरभाटा से 33 प्रकरण, 133.840 लीटर।
02 थाना सि0 ला0 से 55 प्रकरण, 147.655 लीटर।
03 थाना कोनी से 28 प्रकरण, 77.620 लीटर।
04 थाना सीपत से 64 प्रकरण, 203.260 लीटर।
05 थाना सकरी से 18 प्रकरण, 650.950 लीटर।
06 थाना रतनपुर से 93 प्रकरण, 800.880 लीटर।
07 थाना कोतवाली से 12 प्रकरण, 53.100 लीटर।
08 थाना तोरवा से 26 प्रकरण, 158.600 लीटर।
09 थाना मस्तूरी से 98 प्रकरण, 310.270 लीटर।
10 थाना सिरगिट्टी से 35 प्रकरण, 137.173 लीटर।
11 थाना हीरी से 16 प्रकरण, 76.600 लीटर।
12 थाना तार बहार से 18 प्रकरण, 133.00 लीटर।
13 थाना पचपेड़ी से 17 प्रकरण, 65 लीटर।
कुल 2997.948 लीटर भिन्न-भिन्न प्रकार के शराब का नष्टीकरण किया गया।