शराब के नशे में भतीजी से छेड़छाड़, छोटे भाई ने आरोपी बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

बिलासपुर. कोटा- बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पतेरापारा में दो भाइयों के बीच मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, और छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर में रखे बसुली से सर में मार कर मौत के घाट उतार दिया, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बीती रात 10 बजे आरोपी रामफल अपने घर में अपने परिवार के साथ सो रहा था, इसी बीच मृतक राम नेटी शराब के नशे में रामफल के घर आया, और उसके घर के छप्पर को डण्डे से तोड़ फोड़ करने लगा, उसके बाद घर में दरवाजे को धक्का देकर घर में घुस गया, घर के अंदर सो रही उसकी बेटी का हाथ पकड़ कर उससे दुर्व्यवहार करने लगा, जिसे आरोपी रामफल नेटी बर्दाश्त नहीं कर सका, और आक्रोशित होकर धारदार बसुली से उसके सिर में वार कर दिया, जिससे उसके बड़े भाई राम नेटी की मौके में ही मौत हो गई। सूचना पाकर बेलगहना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर रही है।